50 फ़ीसदी क्षमता के साथ जिम खोलने की मंजूरी दी जाए: संचालक
डेराबस्सी । पंजाब जिम वेलफेयर सोसाइटी की ओर से कोरोना हिदायतों के तहत पंजाब में जिम पूरी तरह बंद करने के फरमान को एकतरफ़ा बताते हुए इसमें राहत देने की मांग की है। उनका कहना है कि बसों, कारों, सिनेमा और रेस्टोरेंट की तरह जिम संचालकों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ जिम खोलने की मंजूरी दी जाए। जिम खोलने के लिए राहत देने का यह ज्ञापन पंजाब सरकार को भी भेज दिया गया है। पंजाब जिम वेलफेयर सोसाइटी के प्रेजिडेंट नवनीत सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सूरज भान और मोनू सभरवाल ने कहा कि पंजाब में लगभग 15000 जिम है जिनमें जिला मोहाली में 500 और डेराबस्सी हल्के में 100 के करीब जिम्नेशियम हैं। इस महीने उन्होंने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता भी रखी हुई थी जिसे अब अगले आदेशों तक पोस्टपोन कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के बीच कुदरती तौर पर नेचुरल वर्कआउट से ये जिम सीमित संख्या में लोगों की इम्युनिटी बूस्ट करने का अहम काम कर रहे हैं। जिम संचालकों में विक्रम ढल, अशोक सैनी, हरजीत धीमान, रघुवीर सिंह, दीप मलिक, प्रदीप नैन, उपकार सिंह, कुलविंदर सिंह और अरविंद ने बतायासदस्यों ने यह भी भरोसा दिया कि चाहे 50 फीसदी क्षमता के साथ ही सही परंतु जिम खोलने की छूट मिलने पर वे नियमों का पालन करते हुए अपना काम धंधा बचाने की कोशिश कर पाएंगे। काेविड-19 के कारण पहले ही उन्हें करीब दस महीने तक जिम्नेशियम खोलने की इजाजत नहीं मिली जबकि उन्हें जिम्नेशियम का बिल्डिंग रेंट, बिजली बिल, ट्रेनर्स के खर्चे, मेंटेनेंस और लोन की किस्तें लगातार देनी पड़ी हैं । उनके लिए अब अस्तित्व बचाना भी मुश्किल हो रहा है। सदस्यों ने यह भी भरोसा दिया कि जिम खोलने की छूट मिलने पर वे नियमों का पालन करते हुए अपना काम धंधा शुरू कर पाएंगे।
डेराबस्सी में कांग्रेस के कार्यकर्ता और जिम के मालिक हरजीत सिंह धीमान ने कहा किपंजाब सरकार ने करोना की गाइडलाइन जारी की जिसके तहत स्कूल कॉलेज ओर जिम को बंद कर दिए गए क्योंकि करोना के केस बढ़ रहे हैं पर क्या सिर्फ़ जिम ओर स्कूल बंद करने से करोना रुक जाएगा हरजीत सिंह धीमान ने कहा की राजनीतिक रैली खुलेआम चल रहीं हैं वहाँ पर भीड़ पर कोई नियंत्रण नहीं ओर सरकारों को लगता है की सिर्फ़ करोना जिम में आता है ओर बाक़ी जगह करोना खुद भाग जाता है अगर इसी तरह रहा तो बहुत जल्दी ही पंजाब से यूथ सेहत की तरफ़ ध्यान ना देकर नशे की तरफ़ मुड़ेगा, ओर जिम ओनर बिल्कुल बर्बाद हो जाएँगे, सारा पंजाब खुला है बस जिम से ही करोना आएगा, मैं सरकार से अनुरोध करता हूँ कि कृपया जिम को भी कुछ शर्तों के साथ खोला जाए