50 हजारी इनामी चढा पुलिस के हत्थे

जगदीप (हिंद जनपथ) पंचकूला: हत्या, लुट, डकैती, गिरोहबन्दी व अफीम तस्करी मे वांछित 50 हजार का ईनामी आरोपी नरेन्द्र उर्फ मोटा पुत्र सतबीर वासी मोठ करनैल नारनौंद अपने साथी रामपाल वासी उचाना कला सहित 600 ग्राम अफीम के साथ थाना नारनौंद ईलाका मे एसटीएफ टीम हिसार के हत्थे चढ़ा।श्री बी. सतीश बालन,  भा.पु.से.,डीआईजी,एसटीएफ  के दिशा-निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए एसटीएफ हिसार की टीम ने 50 हजारी ईनामी अपराधी नरेन्द्र उर्फ मोटा पुत्र सतबीर वासी मोठ करनैल नारनौंद को अपने साथी रामपाल वासी उचाना सहित 600 ग्राम अफीम के साथ नारनौंद थाना एरिया से  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके खिलाफ थाना नारनौंद  मे अभियोग अंकित कराया गया।  

एसटीएफ हिसार प्रभारी निरीक्षक प्रदीप यादव ने बताया कि एसटीएफ हिसार टीम को हिसार व आस-पास के वांछित अपराधियों व बदमाशों को काबू करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। आज दिनांक 17.05.2019 को उप.निरिक्षक महेन्द्र सिंह, स.उ.निरिक्षक सन्दीप कुमार ने अपनी टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर 50 हजार का ईनामी अपराधी नरेन्द्र उर्फ मोटा अपने साथी रामपाल जाट वासी उचाना को 600 ग्राम अफीम सहित थाना नारनौंद के ईलाका मे काबु किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.