51वें रोज फेस्टिवल का शानदार समापन, लाइट एंड साउंड शो आकर्षण का केंद्र

चंडीगढ़। सेक्टर-16 स्थित रोज गार्डन में तीन दिवसीय रोज फेस्टिवल के शानदार समापन पर सांस्कृतिक समारोह, प्रदर्शन और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने फेस्टिवल के दौरान आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विभिन्न पुरस्कारों सम्मानित किया। इस दौरान मेयर अनूप गुप्ता, होम सेक्रेटरी नितिन कुमार यादव, कमिश्नर अनिंदिता मित्रा, चीफ इंजीनियर एनपी शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पार्षद उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में सलाहकार ने रोज फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की। फेस्टिवल के तीसरे दिन की शुरुआत योग सत्र के साथ हुई।
इसके बाद सुभाष घोष ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी। इसके बाद भारत की विभिन्न संस्कृतियों को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न समूहों द्वारा अलग अलग लोक नृत्य भी किए गए और प्रदर्शनों में देवरथ लोक नृत्य, भांगड़ा, कालबेलिया, घूमर शामिल हैं। इसके बाद जाने.माने जादूगर प्रदीप कुमार ने सभी के लिए एक बहुत ही शानदार जादू दिखाया था और इस सभी प्रदर्शनों ने जनता को खूब मंत्रमुग्ध किया। अंत में बेहद खूबसूरत लाइट एंड साउंड शो ने अपने आकर्षण से दर्शकों के दिलों को जीत लिया। दिन के समारोह के दौरान स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

समूह ‘ए’ आयु 5-8 वर्ष
प्रथम पुरस्कार- रियान पुत्र मनोज कुमार, दूसरा पुरस्कार अमायरा शर्मा पुत्री उमेश शर्मा, तृतीय पुरस्कार सलांश मेहता पुत्र अंकुश मेहता, सांत्वना पुरस्कार रितान्या पुत्री मणिशंकर
समूह बी आयु 8-11 वर्ष
प्रथम पुरस्कार ध्वनि अरोड़ा पुत्री गोपाल कृष्ण, दूसरा पुरस्कार जगतवीर सिंह पुत्र सरबजीत सिंह, तृतीय पुरस्कार रू अगमजोत कौर पुत्री हरमनप्रीत सिंह, सांत्वना पुरस्कार रू सान्वी चौहान पुत्री राव चौहान
समूह सी आयु 11-14 वर्ष
प्रथम पुरस्कार भाविनी पुत्री गौरव मल्होत्रा, द्वितीय पुरस्कार सान्वी पुत्र संदीप कपिता, तृतीय पुरस्कार मिष्ठी पुत्री सचिन कौशिक, सांत्वना पुरस्कार जपनीत कौर पुत्री लछमन सिंह
समूह डी आयु 14-17 वर्ष
प्रथम पुरस्कार धृति पुरी पुत्री धीरज पुरी, द्वितीय पुरस्कार अभिषेक कुमार पुत्र रमेश साह, तृतीय पुरस्कार हर्षिता पुत्री सुरेश कुमार, सांत्वना पुरस्कार लक्षिता पुत्री रोहित कक्का
समूह ई दिव्यांग सक्षम बच्चे पी कोई आयु सीमा नहीं, प्रथम पुरस्कार लीजा पुत्री दीप कुमार, द्वितीय पुरस्कार आरती पुत्री सिया राम, तृतीय पुरस्कार साक्षी पुत्र देविंदर सिंह, सांत्वना पुरस्कार रू चांदनी

Leave a Reply

Your email address will not be published.