*56 दिनों में 126 ऐतिहासिक फैसले किए, जिनका लाभ जन-जन को मिल रहा है : नायब सैनी*
चंडीगढ़: लोहारू में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अभी तक मुझे 56 दिन काम करने का अवसर मिला है, मैने हरियाणा प्रदेश के लोगों के हित में मात्र 56 दिनों में 126 ऐतिहासिक फैसले किए जिनका लाभ जन-जन को मिल रहा है। जगह-जगह चर्चा है, हर व्यक्ति बोलता है कि नायब सैनी को समय कम मिला, परन्तु मैं हरियाणा के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि 8 अक्टूबर को जब परिणाम आएगा और भाजपा की सरकार बनेगी तो हरियाणा का तीव्र गति से विकास होगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने भाषण से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का लोहारू की भूमि पर पहुंचने पर अभिनंदन और स्वागत किया और उमड़े जनसैलाब को राम-राम किया। कांग्रेस और हुड्डा को निशाने पर लेते हुए सीएम सैनी ने कहा कि हुड्डा बोलते हैं कि भाजपा सरकार ने सिर्फ घोषणाएं की है मैं हुड्डा साहब को बता देना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने जो घोषणाएं की उन सभी को धरातल पर उतारकर लोगों को सीधा लाभ पहुंचाया है। नायब सैनी ने कहा कि यह किसानों की भूमि है, भाजपा सरकार ने किसानों के हित में अनेकों काम किए है। इस बार बारिश कम होने की वजह से किसानों का खर्चा अधिक ना हो, इसलिए हमारी सरकार ने प्रति एकड़ किसानों को 2 हजार रुपये दिए।
नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस झूठ का सहारा लेकर लोगों को बरगलाकर वोट लेने का जो काम करती है उसका नकाब उतर चुका है। नायब सैनी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार जो कुछ बोलती है वह पत्थर की लकीर है। हरियाणा प्रदेश ने तय कर लिया है कि 8 अक्टूबर को तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है।
भाजपा सरकार महिलाओं का सम्मान करने वाली सरकार है। हमने तीज पर्व पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की उससे 50 लाख परिवारों को लाभ मिला है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को विश्वास दिलाते हुए सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा के लोगो ंने तय कर लिया है कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बन रही है।