60 लाख रु से प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरु

डेराबस्सी । श्री राम मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर का 60 लाख रुपए की राशि से जीर्णेद्धार का काम आज मकर संक्राति के शुभावसर पर शुरु कर दिया गया। श्री सनातन धर्म सभा, रजि.48 के सदस्यों द्वारा आज हवन व पूजन के बाद हर हर महादेव जयकारों व शंखनाथ के बीच इसके निर्माण कार्य का नींव पत्थर रखा। इस मौके सभा के चेयरमैन अशोक वर्मा, पूर्व प्रधान सुखदेव जिंदल, सरपरस्त रोशनलाल, महासचिव अनुज शर्मा, उपप्रधान बंसीलाल, राजेश नारायण व कैशियर राजिंदर गुप्ता भी मौजूद थे। सभा के प्रधान सुभाष गुप्ता ने बताया कि सभा की ओर से तैयार श्री राम मंदिर की बगल में स्थित प्राचीन शिव मंदिर शहर में सबसे पुराना है। यहां सैंकड़ों की तादाद में श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं परंतु जगह की तंगी के कारण शिवलिंग जलाभिषेक सहित मंदिर दर्शन में श्रद्धालुओं की दिक्क्तें बढ़ रही थीं। इसी के चलते अगले साल महाशिवरात्रि से पहले मंदिर जीर्णोद्धार का काम पूरा कर श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.