9 महीने बाद ही अभय चौटाला ने खुद को उपचुनाव में उम्मीदवार घोषित कर जनता के साथ बेहद भद्दा मजाक किया:प्रो. विधु रावल

चंडीगढ़:भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. विधु रावल ने बयान जारी कर कहा है कि ऐलनाबाद की जनता को बेवजह उपचुनाव में घसीटने वाले अभय सिंह चौटाला ने राजनीतिक न्यूनता को प्रदर्शित करते हुए इस्तीफा देने के 9 महीने बाद ही खुद को उपचुनाव में उम्मीदवार घोषित कर जनता के साथ बेहद भद्दा मजाक किया है। जनता अपने इस अपमान का अभय सिंह से बदला वोट की चोट देकर लेगी।ऐलनाबाद की जनता के साथ-साथ हरियाणा की जनता पर भी अभय सिंह चौटाला की यह ज्यादती है जिसके टैक्स के पैसे बर्बाद करके अभय सिंह ने उनपर बेवजह चुनाव थोप दिया है।ऐलनाबाद और हरियाणा की जनता के साथ-साथ यह आंदोलनकारियों के साथ भी धोखा है, जिनके आंदोलन के समर्थन में अभय सिंह उंगली-काट-शहीद बनने का सपना देख रहे थे लेकिन बीच आंदोलन के ही सत्ता के मोह ने अभय सिंह चौटाला को चुनाव लड़ने पर विवश कर दिया।प्रो. विधु रावल ने कहा कि अभय सिंह चौटाला को भ्रम है कि ऐलनाबाद उसकी बपौती है जबकि ऐलनाबाद की जनता उसको सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। ऐलनाबाद की जनता भी अभय सिंह जैसे स्वार्थी और छलिया राजनीतिज्ञ के वहम को तोड़कर अपने हित और क्षेत्र के विकास के लिए सत्ताधारी भाजपा-जजपा को ही चुनेगी जो प्रदेशभर में बिना भेदभाव के लगातार विकास करवा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.