पंजाब नेशनल बैंक बोर्ड ने ओबीसी और यूनाइटेड बैंक के विलय की दी मंजूरी

नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार की घोषणा के बाद बैंकों ने विलय की प्रक्रिया पूरी करने की ओर कदम बढ़ा दिया है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) बोर्ड ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। पीएनबी के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स की गुरुवार को आयोजित बैठक में इसकी मंजूरी दी गई।
रेग्‍युलेटरी फाइलिंग में पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि वित्‍त मंत्रालय की ओर से प्रस्‍तावित विलय के बाद बुलाई गई बोर्ड की बैठक में इस प्रस्‍ताव को मंजूरी दी गई। इसके आलवा बैंक ने सरकार की ओर से दी जाने वाली 18 हजार करोड़ रुपये के पुनर्पूंजीकरण को भी मंजूरी दे दी है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले हफ्ते सार्वज‍निक क्षेत्र के 10 बैंकों का आपस में विलय को मंजूरी दी थी। इसकी घोषणा वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.