कॉर्पोरेट टैक्स में कमी का उद्योगपतियों ने किया स्वागत

टैक्स में कमी से निजी क्षेत्र में सुधार होने के साथ ही रोजगार की संभावनाएं प्रबल होंगी : आरके सिन्हा

नई दिल्ली । केंद्र सरकार द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से कॉर्पोरेट टैक्स में की गई कमी के कदम का उद्योगपतियों ने स्वागत किया है। वित्तमंत्री ने शुक्रवार को कॉर्पोरेट टैक्स को 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी किए जाने की घोषणा की।सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (एसआईएस) के संस्थापक, पत्रकार, राजनेता, सामाजिक उद्यमी और सुरक्षा पेशेवर रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने वित्त मंत्रालय द्वारा कॉर्पोरेट टैक्स में कमी को ऐतिहासिक निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट टैक्स में कमी से मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन मिलेगा। आर. के. सिन्हा ने कहा कि टैक्स में कमी से निजी क्षेत्र में सुधार होने के साथ ही रोजगार की संभावनाएं प्रबल होंगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स में कमी पिछले 28 वर्षों में किसी भी सरकार द्वारा लिया गया यह सबसे मजबूत सुधारवादी कदम है। जो नई विनिर्माण इकाइयों को स्थापित करने में मददगार साबित होगी।टीवीएस मोटर के चेयरमैन वेनू श्रीनिवासन ने कहा कि टैक्स में कमी से कॉर्पोरेट द्वारा निवेश को बढ़ावा मिलेगा और यह एक वास्तविक गेम चेंजर साबित होगा।अदित्य बिरला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने कहा कि कॉर्पोरेट टैक्स की दरों में कमी भारतीय उद्योग को विश्व स्तर पर अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगी। ये उपाय केवल वृद्धिशीलता से आगे बढ़ने के लिए शासन की इच्छा की पुष्टि करते हैं।

विकसित और कुछ उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले देश में टैक्स की दरदेश- कॉरपोरेट टैक्स

अमेरिका——————— 25.89%ब्रिटेन———————— 19%जरमनी———————- 29.89%फ्रांस————————–32.02%चीन————————– 25%भारत———————— 25.17%दक्षिण कोरिया————– 27.50% सिंगापुर——————— 17%मलेशिया——————– 24%फिलिपिंस——————- 30%

Leave a Reply

Your email address will not be published.