आरबीआई ने पीएमसी बैंक से निकासी की सीमा बढ़ाई, अब निकाले जा सकेंगे 10 हजार रुपये
 नई दिल्ली/मुंबई । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने गुरुवार को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खाताधारकों को पैसे निकालने की सीमा बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी है। आरबीआई ने ये सीमा अगले छह महीने के लिए तय की है। इससे पहले ग्राहकों को एक हजार रुपये निकालने की छूट रिजर्व बैंक ने दी थी।
रिजर्व बैंक ने जारी आदेश में कहा है कि सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट से 10 हजार रुपये निकाले जा सकते हैं। इसमें अगर किसी ने पहले एक हजार रुपये निकाल लिए हैं तो वो भी इस नए आदेश में  शामिल होंगे। आरबीआई के इस आदेश के बाद बैंक के 60 फीसदी डिपॉजिटर्स अपना पूरा अकाउंट बैलेंस निकाल सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने दो दिन पूर्व पीएमसी का प्रबंधन अपने हाथों में लिया है और बैंक को छह महीने के लिए निगरानी में रखा है। वहीं, कुछ खाताधरकों ने बैंक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज कराया है। लोगों ने बैंक के चेयरमैन और उसके डायरेक्टर के खिलाफ जनता के धन का गबन करने की शिकायत दर्ज कराई। खाताधारकों ने कहा कि शिकायत में जिन लोगों का नाम शामिल किया गया है। उनका पासपोर्ट जब्त किया जाए ताकि वो देश छोड़कर न जा सकें।
 
                                         
                                         
                                         
                                        