चंडीगढ़ के चार्टर्ड एकाउंटेंट व प्रोफेशनल ने पवन बंसल को किया सम्मानित
चंडीगढ़ l पवन बंसल ने कहा , मोदी जी ने विकास के साथ शुरुआत की थी , नए भारत की बात शुरू हुई लेकिन 5 सालों बाद भी कोई एक भी ऐसा मुद्दा नहीं है जो कि विकास की दिशा में सुदृढ कदम है, बल्कि दो बड़े गलत कदम नोटबन्दी व जी एस टी के रूप में समाज को कलंकित कर गए है, अब कांग्रेस ही विकास ला सकती है।
आज चंडीगढ़ के चार्टेड अकाउंटेंट व प्रोफ़ेशनल ने डी के सिंगला व एस के भसीन के नेतृत्व में चंडीगढ़ के कांग्रेस के प्रत्याशी पवन कुमार बंसल जी को सम्मानित किया ,और भरोसा दिलाया कि हमारी संस्था विकास व जमीनी काम करने वाले को ही हिमायत करेगी न कि किसी पैराशूट उम्मीदवार की , भारत के नागरिकों को विकास व परखे हुए उम्मीदवार पर ही भरोसा करना चाहिए । इस मौके पर पवन बंसल ने सी ऐ ‘स का धन्यवाद किया व आश्वासन दिया कि हमेशा से विकास व चंडीगढ़ की खूबसूरती को बरकरार रखा है और रखते रहेंगे । सी ऐ रचित गोयल,प्रीतिश गोयल ने संस्था की ओर से सभी का धन्यवाद किया