एचडीएफसी एर्गो की प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय ने जीता नेशनल चैंपियनशिप का खिताब
 मुंबई । निजी क्षेत्र की गैर-जीवन बीमा प्रदाता एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने केंद्रीय विद्यालय (कोच्चि) को एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस अवेयरनेस अवार्ड जूनियर-क्विज, 2019 का चैंपियन घोषित किया है। मुंबई में आयोजित ग्रैंड फिनाले में विजेता केंद्रीय विद्यालय को नेशनल चैंपियंस का खिताब दिया गया और 1,50,000 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।सुलोचनादेवी सिंघानिया स्कूल (मुंबई) को पहला उपविजेता घोषित किया गया और उसे एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। संस्कार स्कूल (जयपुर) को दूसरा उपविजेता घोषित किया गया, जिन्हें 50,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। अन्य फाइनलिस्ट को उनके बेतहरीन प्रयासों के लिए 20,000 रुपये के पुरस्कार दिए गए। यह पहली बार है कि कोच्चि के केंद्रीय विद्यालय ने इस अनूठी इंश्योरेंस अवेयरनेस क्विज का राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। केंद्रीय विद्यालय (कोच्चि) के विद्यार्थियों ने वाइल्डकार्ड एंट्री के तौर पर ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लिया। केंद्रीय विद्यालय ने ग्रैंड फिनाले में मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, बेंगलुरु और जयपुर की पांच टीमों से मुकाबला करने के बाद विजेता का खिताब अपने नाम किया। नेशनल लेवल क्विज के चौथे सीजन का आयोजन 50 शहरों में 1,000 स्कूलों में विस्तारित पैमाने पर किया गया और इसमें 2,50,000 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। 
एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस अवेयरनेस अवार्ड जूनियर–क्विज की शुरुआत 2016 में हुई थी। यह एक अनूठी पहल है जो कि स्कूली बच्चों में मजेदार व भागीदारीपूर्ण तरीके से बीमा का बुनियादी ज्ञान प्रदान करती है। एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस के एमडी रितेश कुमार ने केंद्रीय विद्यालय (कोच्चि) को बधाई देते हुए कहा कि एचडीएफसी एर्गो देश में वित्तीय साक्षरता के निम्न स्तर को लेकर हमेशा सजग रहा है। इस चुनौती से निपटने के लिए, हमने अनूठे व भागीदारीपूर्ण ढंग से इस क्विज को तैयार किया था। ताकि युवाओं में बीमा को लेकर जागरुक और शिक्षित किया जा सके।  
 
                                         
                                         
                                         
                                        