शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 362 अंक टूटा
नई दिल्ली । हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बॉबे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का सेंसेक्स 361.92 अंकों की गिरावट के साथ 38,305.41 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 114.55 अंकों की गिरावट के साथ 11,359.90 पर बंद हुआ।दरअसल यस बैंक के शेयरों में 22.20 फीसदी तक की गिरावट एवं एसबीआई, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, टीसीएस और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से बीएसई सेंसेक्स में इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी पर 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए, जबकि 39 कंपनियों के शेयर टूटकर बंद हुए। साथ ही सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 शेयर में गिरावट दर्ज की गई।
 
                                         
                                         
                                         
                                        