शिमला में बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामले, तीन लोगों को 4.27 लाख की चपत
शिमला। राजधानी शिमला में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पढ़े लिखे लोग भी इसके शिकार हो रहे हैं। अहम बात यह है कि तमाम जागरुकता कार्यक्रम चलाने के बावजूद ऑनलाइन ठगी के केस बढ़ रहे हैं। जिससे पुलिस भी चिंतित है। शिमला में दो दिन में ऑनलाइन ठगी के तीन मामले सामने आ चुके हैं। इनमें शातिरों ने तीन अलग-अलग व्यक्तियों को करीब 4.27 लाख रुपये की चपत लगा दी। अभी तक पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है। पहला मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जहां जाखू निवासी युवक को शातिर ठग ने 25 लाख रुपये की ऑनलाइन लॉटरी निकलने का झांसा दिया और उससे 2.9 लाख की ठगी कर ली।
इसी तरह ढली थाना अंतर्गत आये दो अन्य मामलों में साइबर ठगों ने दो व्यक्तियों को क्रमशः 77 हजार व 69 हजार की चपत लगा दी। पुलिस के मुताबिक आनलाइन गाड़ी खरीदने का झांसा देकर साइबर ठग ने ढली के एक व्यक्ति से 60 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का शिकार होने के बाद ढली निवासी संजय कुमार ने रविवार की रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक युवक ने आनलाइन कार बेचने की पोस्ट डाली थी। पोस्ट डालने वाले से संपर्क करने पर कार का सौदा 60 हजार रूपये में तय हुआ और यह रकम आरोपी के खाते में आनलाइन डाल दी गई। रकम डालने के बाद आरोपित ने संजय का फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद संजय को लगा कि वह ठगी का शिकार हो गया है। ढली पुलिस थाना ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। तीसरा मामला भी ढली थाना क्षेत्र का है। यहां साइबर ठग ने पीड़ित अंकित जोशी को नौकरी का झांसा देकर 60 हजार रुपये हड़प लिए। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसकी ईमेल आईडी और मोबाइल फोन पर कॉल के जरिए अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क किया था। जिसमें आरोपित ने एक वेबसाइट के जरिए नौकरी लगाने का झांसा दिया और फिर विश्वास में लेकर पीड़ित से अपने बैंक खाते में 60 हजार रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद अंकित जोशी ने आरोपित के मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया। तब फोन बंद आने लगा। इस पर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। ढली पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 420 व 120बी के तहत केस दर्ज किया है।