पिछले 9 महीने में नैनो का प्रोडक्‍शन शून्य, बिकी सिर्फ एक कार

नई दिल्‍ली । निजी क्षेत्रों की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इस साल सितम्बर तक एक भी नैनो कार का प्रोडक्शन नहीं किया है लेकिन फरवरी महीने में एक नैनो की बिक्री जरूर हुई थी। हालांकि, कंपनी ने स्थायी तौर पर नैनो का प्रोडक्शन बंद करने की घोषणा नहीं की है लेकिन टाटा मोर्टस के अधिकारी यह संकेत दे चुके हैं कि अप्रैल 2020 से नैनो का उत्पादन और बिक्री को पूरी तरह बंद किया जा सकता है। मंगलवार को ये जानकारी निकलकर सामने आई है। दरअसल उन्होंने कहा था कि बीएस-6 उत्सर्जन मानकों और नए सुरक्षा नियम पूरे करने लिए नैनो में आगे निवेश की योजना नहीं है।
उल्‍लेखनीय है कि टाटा मोटर्स ने जनवरी 2008 में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में आम आदमी के सपनों वाली लखटकिया कार के तौर पर नैनो को पेश किया था। नैनो मार्च 2009 में शुरुआती कीमत एक लाख रुपये (बेसिक मॉडल) के साथ बाजार में आई लेकिन यह गाड़ी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। पिछले कई सालों से बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले साल जनवरी से सितम्बर तक टाटा मोटर्स ने 297 नैनो का प्रोडक्शन किया और घरेलू बाजार में 299 कारें बेची थीं। वहीं, कंपनी ने एक बयान में कहा था कि इसे सबसे सस्ती कार के तौर पर नैनो को प्रमोट करना गलती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.