शिमला : पुलिस ने 19 जुआरियों को किया गिरफ्तार
शिमला। राजधानी के ढली थाना क्षेत्र के जुन्गा में पुलिस ने 19 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। जिला पुलिस अधीक्षक ओमा पति जंबाल ने गुरुवार की सुबह बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जुन्गा में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। इस पर ढली पुलिस व एसआईयू के दल ने चमन नामक व्यक्ति के किराए के मकान में देर रात दबिश देकर सभी आरोपितों को मौके से धर दबोच लिया। इसके लिए पुलिस ने एक विशेष दस्ता बनाकर मौके के लिए रवाना किया था। सभी 19 आरोपितों को पकड़ा लिया। मौके से 54400 रुपये बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि आरोपितों में चमन, गोपाल, गोपी, आनन्त, तारा, सुरेंद्र, संजय, गौरव, बौबी, चन्द्र प्रकाश, रत्न, दलीप, ओमी, परवीन, पीताम्बर, प्रदीप, बिक्रम शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।