पुणे टेस्ट : कोहली ने लगाया दोहरा शतक, कई दिग्गज बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन दोहरी शतकीय पारी खेली। यह कोहली का टेस्ट क्रिकेट में सातवां दोहरा शतक है। इसी के साथ कोहली सात दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया है। दोनों बल्लेबाजों ने 6-6 दोहरे शतक लगाए हैं।
इसके अलावा उन्होंने रिकी पोंटिंग, जावेद मियांदाद, युनिस खान, मर्वन अटापट्टू को रिकी पोंटिंग, जावेद मियांदाद, युनिस खान, मर्वन अटापट्टू को भी पीछे छोड़ दिया है। इन सभी ने 6-6 दोहरे शतक लगाए हैं। कोहली ने इसके साथ ही टेस्ट में सात दोहरा शतक जमाने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज वैली हैमंड और श्रीलंका के महेला जयवर्धने की बराबरी कर ली है। इसके अलावा वह उन्होंने सात हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 502 रन बना लिए हैं। कोहली 209 और रविंद्र जडेजा 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं।