शिमला में भूकंप, सो रहे लोग घरों से बाहर भागे
शिमला। राजधानी शिमला में सोमवार रात 10ः 23 बजे कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र शिमला में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप से राजधानी में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इसने लोगों की नींद उड़ दी। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। उल्लेखनीय है कि 10 जुलाई को भी शिमला के भूकंप के झटके महूसस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 आंकी गई थी। इसका केंद्र शहर से 15 किलोमीटर दूर शोघी में था। पिछले महीने सितम्बर में चंबा जिले में एक घंटे के भीतर तीन बार भूकंप के झटके लगे थे।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन-चार और पांच में है। साल 1905 में कांगड़ा और चंबा में आए विनाशकारी भूकंप से 10 हजार लोगों की मौत हो गई थी।