शिमला में तस्करी के दो आरोपित गिरफ्तार
शिमला। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चिट्टा और चरस की तस्करी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान ननखड़ी निवासी रजत सरकोट और कमलानगर निवासी अशोक ठाकुर के रूप में हुई है। ये दोनों लोगों को मादक पदार्थ की खेप मुहैया करवाते थे। बीते चार नवम्बर को पुलिस ने ढली थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती को 12 ग्राम चिट्टा और तीन युवकों को 563 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ करने पर तीनों ने तस्करी में लिप्त आरोपितों का राज उगला। पुलिस ने विशेष जांच टीम का गठन कर बुधवार रात इन्हें दबोच लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक ओमापति जंबाल ने गुरुवार को बताया कि आरोपित रजत सरकोट ने युवती को चिट्टे की सप्लाई की थी। पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया था और नारकंडा में अपने ससुराल में रह रहा था। विशेष जांच दल ने बुधवार रात उसे गिरफ्तार कर लिय़ा।
उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपित अशोक ठाकुर को कमलानकर में उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। उसने कार सवार दो युवकों को चरस की खेप उपलब्ध करवाई थी। इन युवकों को उपनगर संजौली में नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों तस्करों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लोगों से नशे के खिलाफ कार्रवाई के लिए सहयोग की अपील की।उल्लेखनीय है कि राजधानी में अक्सर युवकों से चिट्टा और चरस पकड़ी जा रही है। युवाओं के साथ युवतियां भी नशे की गिरफ्त में आ गई हैं।