आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में नौवें स्थान पर रहे संजीव राजपूत
फाइनल में स्थान बनाने से एक अंक से चूके
नई दिल्ली । भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत मंगलवार को चीन के पुतियां में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल (राइफल/ पिस्टल) के फाइनल में स्थान बनाने से एक अंक से चूक गए। संजीव ने पुरूषों के 30 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में 1153 का स्कोर किया और नौवें स्थान पर रहे। पोलैंड के निशानेबाज टॉमाज़ बार्टनिक ने 1154 के स्कोर के साथ फाइनल के लिए अंतिम स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया। स्पर्धा का स्वर्ण चेकगणराज्य के फिलिप निप्जेचल ने जीता। एक अन्य भारतीय निशआनेबाज अखिल शेरोन 1147 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रहे। महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारतीय निशानेबाज अंजुम मौदगिल 1147 के स्कोर के साथ 13वें स्थान पर रहीं। स्पर्धा का स्वर्ण ब्रिटेन की सियोनैड मैकइंटोश ने जीता।