आईओसीएल के बरौनी रिफाइनरी में दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ

बेगूसराय । कौमी एकता सप्ताह के तहत बुधवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बरौनी रिफाइनरी के अधिकारियों, कर्मचारियों और सीआईएसएफ के जवानों ने देश की आजादी एवं एकता बनाए रखने के लिए राष्‍ट्रीय एकता की शपथ लिया। शपथ दिलाने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने बरौनियन को राष्‍ट्रीय एकता के लिए एकजुट होकर शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक तरीकों से आर्थिक शिकायतों का निबटारा करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने झण्डा दिवस के दिन सांप्रदायिक सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए स्वैच्छिक दान करने का आह्वान किया। कार्यपालक निदेशक शुक्‍ला मिस्‍त्री ने कहा कि सार्वजनिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता की ताकत को मजबूत करने के लिए और बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष कौमी एकता सप्ताह मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत कई प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। हम सबों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समाजिक सद्भावना के के लिए हर हमेशा लगनशील रहना चाहिए।इस अवसर पर मुख्‍य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मानस बरा, मुख्‍य महाप्रबंधक (परियोजना) बी बी बरूआ, मुख्‍य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा एवं एचएसई) आर के झा, मुख्‍य महाप्रबंधक (तकनीकी) ए के तिवारी के साथ सभी महाप्रबंधक, डीसी, सीआईएसएफ, बीटीएमयू एवं आईओओए के प्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.