अकाली नेता की हत्या से गर्माई राजनीति
मजीठिया ने मृतक के परिवार से की मुलाकात
कहा कांग्रेस राज में कानून-व्यवस्था का निकला जनाजा
चंडीगढ़ । पंजाब के डेराबाबा नानक के गांव ढिलवां में अकाली नेता की हत्या के मामले में राजनीति शुरू हो गई है। पुलिस ने जहां इस मामले में जांच शुरू कर दी है वहीं पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने बुधवार को ढिलवां पहुंचकर मृतक के परिवार के साथ मुलाकात की।
मजीठिया ने जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की। अकाली दल के सर्कल प्रधान दलबीर सिंह ढिलवां की मंगलवार को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह सैर करने के बाद घर लौट रहे थे। बुधवार को पूर्व कैबेनिट मंत्री बिक्रम मजीठिया अकाली नेताओं समेत उनके घर दुख व्यक्त करने पहुंचे। इस मौके मजीठिया ने कहा कि दलबीर सिंह ढिलवां का साजिश के तहत कत्ल हुआ है। लेकिन दुख की बात यह है कि पुलिस द्वारा जो एफआईआर दर्ज की गई है उसमें जमीनी विवाद से संबंधित बताया जा रहा है, जबकि दलबीर सिंह के परिवार का किसी से भी जमीनी विवाद नहीं चलता।
उन्होंने कहा कि दलबीर सिंह का सियासी रंजिश तहत कत्ल किया गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की इस मामले की उच्च स्तर पर जांच हो तांकि आरोपितों को सजा मिले। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल पीडि़त परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए पूरी तरह साथ है। इस मौके उनके साथ विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल,रवि किरण काहलों, सुखजिंदर सिंह के अलावा अन्य अकाली नेता मौजूद थे।