कोहली ने धोनी संग शेयर की तस्वीर, विकटों के बीच तेज दौड़ की तारिफ की
नई दिल्ली । भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बीच जहां मैदान पर अच्छा तालमेल नजर आता है वहीं मैदान के बाहर भी वे अच्छे दोस्त हैं। दोनों के बीच मजबूत दोस्ती है। फिलहाल आईसीसी विश्वकप के बाद से महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। इसी बीच विराट ने बुधवार को धोनी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने धोनी की विकटों के बीच तेज दौड़ की तारिफ की है।
विराट कोहली ने फोटो ट्वीट कर लिखा, ‘क्राइम में पार्टनर, क्राइम: बाउंड्री के पास खड़े फील्डरों से डबल (2 रन) चुराना।’ उन्होंने इसके आगे अपने फैंस से पूछा, अनुमान लगाइए कौन।
हालांकि विराट ने जो फोटो शेयर की है, उसमें धोनी का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन उनके कैप्शन से हर कोई अंदाजा लगा सकता है कि ये धोनी ही हैं। फोटो में साफ तौर पर दिख रहा है कि वह धोनी के साथ खड़े हैं। धोनी पीठ करके मैदान में खड़े हैं और विराट सामने नजर आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि विराट कोहली और एमएस धोनी की रनिंग बिटवीन द विकेट शानदार रही है। दोनों एक रन को दो रन में आसानी से तब्दील कर लेते हैं। दोनों खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान देते हैं। कोहली तो दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं।
फिलाहल, भारतीय टीम कोलकाता में है, जहां उसे बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मैच खेलना है। यह टेस्ट मैच ऐतिहासिक होगा क्योंकि इसे डे-नाइट फॉर्मेट में पिंक बॉल से खेला जाएगा। धोनी फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं।