घरेलू शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 76 और निफ्टी 17 अंक गिरा
नई दिल्ली/मुम्बई । कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की तेजी पर विराम लग गया। गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 76 अंकों की गिरावट के साथ 40,575 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 17 अंकों की गिरावट के बाद 11,982 अंकों पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सुबह धीमी शुरुआत के बाद शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख दिनभर बना रहा। दिनभर के कारोबार में बाजार ने कई बार हरे निशान को पार किया लेकिन बिकवाली के कारण अंतत: गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई में मिडकैप शेयरों में 109 अंक और स्मॉलकैप में 57 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
बाजार के जानकारों के मुताबिक छोटे और मझोले कंपनियों में गिरावट की वजह से घरेलू बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई में ऑयल एंड गैस सेक्टर में 330, मेटल में 250, ऑटो में 160, पीएसयू में 87 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई के 31 शेयरों वाले सेंसेक्स में आज जिन कंपनियों में तेजी दर्ज की गई उनमें एफएमसीजी क्षेत्र की हिन्दुस्तान यूनीलिवर 1.15 फीसदी, विनिर्माण क्षेत्र की लार्सन एंड टूब्रो (एलएंटी) 0.89 फीसदी, निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक में 0.83 फीसदी, बजाज ऑटो 0.82 फीसदी और पीएसयू क्षेत्र की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(एसबीआई) 0.81 फीसदी प्रमुख रही। निफ्टी-50 में जी-एंटरटेनमेंट 12.44 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.91 फीसदी, एलएंडटी 1.38 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.31 फीसदी के साथ टॉप गेनर रहे।
आज जिन प्रमुख कंपनियों के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, उनमें टाटा स्टील 3.35 फीसदी, दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल 2.52 फीसदी, निजी क्षेत्र की यस बैंक 2.43 फीसदी, पीएसयू क्षेत्र की ओएनजीसी में 1.98 फीसदी और आईटीसी 1.96 फीसदी प्रमुख रही। निफ्टी 50 में भारती एयरटेल 2.94 फीसदी, पीएसयू की बीपीसीएल 2.68 फीसदी, गेल 2.37 फीसदी, कोल इंडिया 2.09 फीसदी, ओएनजीसी 2.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
 
                                         
                                         
                                         
                                        