शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार में तेजी, सेंसेक्स 321 और निफ्टी 97 अंक ऊपर

नई दिल्ली/मुम्बई । नवम्बर माह के आखिरी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सुबह 11.30 बजे 320.88 अंकों की बढ़त के साथ 40,590 पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी 97.10 अंकों की बढ़त के साथ 12011.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। फिलहाल निफ्टी का मेंटल सूचकांक 2.41 फीसदी और  रियल्टी इंडेक्स 1.12 फीसदी की उछाल दिखा रहा है। इधर तेल-गैस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। रियल्टी और मेटल शेयरों में सबसे अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। छोटे-मझोले और तेल-गैस शेयरों भी बढ़त पर कामकाज कर रहे है। रिलायंस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और इंफोसिस ने बाजार में जोश भरा है जबकि बैंक शेयरों में भी जमकर खरीदारी देखने को मिली है। दुनिया भर में स्टील कीमतें बढ़ने से मेटल शेयर चमके हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स लगातार दूसरे सत्र में दो फीसदी से ज्यादा बढ़ा है जबकि 3 फीसदी उछाल के साथ टाटा स्टील निफ्टी का नवाब बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.