सड़क हादसे में बाइक सवार एएसआई की मौत, पत्नी घायल

चंडीगढ़ । पंजाब के फगवाड़ा में शुगर मिल के पास सोमवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एएसआई की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप में घायल हो गई।
 मिली जानकारी के अनुसार फगवाडा निवासी एएसआई बिंदरपाल सिंह अपनी पत्नी के साथ किसी विवाह समारोह से वापस घर लौट रहा था। शुगर मिल के पास तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने दोनों को सिविल अस्पताल भर्ती करवाया जहां एएसआई बिंदरपाल सिंह ने दम तोड़ दिया और उसकी पत्नी गंभीर हालत में सिविल अस्पताल उपचारधीन है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने बस चालक को अपनी हिरासत में लिया। मृतक एएसआई बिंदरपाल सिंह थाना सदर में तैनात था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.