अधीर रंजन चौधरी निर्बल हैं, एक ही परिवार के पक्ष में खड़े हैं : पूनम महाजन
नई दिल्ली । लोकसभा में मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को ‘निर्बला’ कहे जाने का मुद्दा उठा। भाजपा सांसद पूनम महाजन ने कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के इस बयान को लेकर उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि निर्बल वह हैं जो एक परिवार की महिला के लिए ही खड़े हैं न की देशभर की महिलाओं के लिए।
भाजपा सांसदों की ओर से अधीर रंजन चौधरी के बयान पर हंगामे करने के बीच पूनम महाजन ने कहा कि इस सदन में उन लोगों को बोलने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए जो महिलाओं को सम्मान नहीं देते। उन्होंने कहा कि महिला निर्बल नहीं बल्कि सबल है।
महाजन ने कहा कि जिनके नाम में ‘धीर’ है उनका ‘धीर’ का बांध टूट गया है और वह देश की पहली महिला वित्तमंत्री पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही महिलाओं को बड़े मंत्री पद दिए गए हैं।
पूनम महाजन ने कहा कि निर्मला सीतारमन ने कांग्रेस नेता के बयान का बड़ी ‘निर्मलता’ से जवाब दिया और देश को बताया कि सरकार कैसे देश के लोगों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि असल में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी स्वयं निर्बल हैं। वह एक ही परिवार की महिला के पक्ष में खड़े हैं। उन्हें देशभर की महिलाओं की सुरक्षा की चिंता नहीं है। कांग्रेस पार्टी एक ही परिवार के लिए काम कर रही है।
पूनम महाजन ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी देश के प्रधानमंत्री को घुपैठिया बता रहे हैं। असल में वह निर्बल है, देश का अपमान कर रहे हैं और एक देशभक्त प्रधानमंत्री को घुसपैठिया बता रहे हैं।