हरियाणा की युवती पाकिस्तान युवक से मिलने करतारपुर साहिब पहुंची

फेसबुक पर मिले थे दोनों, सीमा पार करते पाक रेंजरों ने पकड़ा 
तरनतारन । फेसबुक पर हुए प्यार को निभाने के लिए हरियाणा की युवती पाकिस्तान युवक से मिलने डेरा बाबा नानक (तरनतारन) के रास्ते करतारपुर पहुंच गई। इसकी भनक जब पाकिस्तान रेंजरों को लगी तो उन्होंने दोनों को हिरासत में लिया। पाकिसतन रेंजरों ने युवती को बिना कार्रवाई किए भारतीय सैनिकों के हवाले कर दिया। भारतीय सैनिकों ने युवती को परिवार वालों के हवाले कर दिया है और युवक पाकिस्तान रेंजरों की हिरासत में है।
 मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के रोहतक की रहने वाली मनजीत कौर फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तान के एक युवक के संपर्क में थी। दोनों के बीच पिछले तीन साल से बातचीत हो रही थी। पाकिस्तान युवक ने मुलाकात के लिए उसे करतारपुर साहिब बुला लिया। युवती करतारपुर साहिब दर्शनों का वीजा लेकर वहां पहुंच गई। जब वहां पर दोनों मिले तो उसने युवती को अपने साथ पाकिस्तान चलने के लिए दबाव बनाया। इसी बात को लेकर दोनों में जब कहासुनी हुई तो मौके पर तैनात पाक रेंजरों ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ करने पर युवती ने जब पूरा घटनाक्रम बताया तो उन्होंने युवक को हिरासत में ले लिया और युवती को भारतीय सैनिकों के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.