पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित थाना सूरजपुर अन्तर्गत सेक्टर-144 हिंडन पुस्ता के पास मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बुधवार को बताया कि बीती रात सूरजपुर पुलिस चेकिंग अभियान चला रहा था। उसी दौरान एक स्कूटी पर दो लोग आते दिखे। पुलिस ने जब उसे रोका तो वो पुलिस पर गोली चलाकर भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उनके पैर में गोली लगी। एसपी ग्रामीण ने बताया कि बदमाशों की पहचान दिल्ली के मदनगीर के रहने वाले राहुल एवं महेश के रूप में हुई है। आरोपितों के पास से अवैध हथियार, चोरी के लैपटॉप, लेडीज पर्स इत्यादि बरामद किया गया है। आरोपितों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो गाड़ी का शीशा तोड़ कर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य है। वो कई मामले में वांछित थे।