हैदराबाद एनकाउंटर की सुप्रीम कोर्ट में गूंज
नई दिल्ली । हैदराबाद में गैंगरेप और हत्या के आरोपितों के एनकाउंटर का मसला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। दो वकीलों ने याचिका दायर कर एनकाउंटर में शामिल पुलिसवालों पर एफआईआर दर्ज करने और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
याचिका में पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार के खिलाफ जांच की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि पुलिस की कार्रवाई तय नियमों के खिलाफ है। याचिका में कहा गया है कि एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच की जरूरत है।दरअसल, 6 दिसम्बर की सुबह चारों आरोपितों की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी। हैदराबाद पुलिस के मुताबिक चारों आरोपितों को सीन रिक्रिएट करने के लिए घटनास्थल पर ले जाया गया था, जहां चारों ने भागने की कोशिश की। हैदराबाद पुलिस के मुताबिक उसने आत्मरक्षा में चारों आरोपितों को मार गिराया।