एईएमएल में कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी 3200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
नई दिल्ली । अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल), अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईएल) ने एक निर्णायक समझौता पर हस्ताक्षर किया है। जिसके तहत अडानी ट्रांसमिशन अपनी 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुम्बई (एईएमएल) में कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) को 3,200 करोड़ रुपये (साढ़े चार करोड़ डॉलर) में बेचेगी। कंपनी ने बीएसई की फाइलिंग में बुधवार को को यह जानकारी दी।
इस समझौते के तहत अडानी ट्रांसमिशन और क्यूआईए ने यह सुनिश्चित करने के लिए योजना की सहमति दी है कि वर्ष 2023 तक एईएमएल द्वारा आपूर्ति की जाने वाली बिजली का 30 प्रतिशत से अधिक सौर और पवन ऊर्जा संयंत्रों से प्राप्त होता है।
इस मौके पर अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि कतर इन्वेस्टमेंट के साथ इस साझेदारी को लेकर हम खुश हैं। हम दोनों साथ मिलकर तीन करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिल रही बिजली आपूर्ति की सेवाओं को बेहतर करके उनकी विश्वनीयता को और बढाएंगे।
इस मौकेपर क्यूआईए’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मंसूर अल महमूद ने कहा कि हमें भरोसा है कि अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुम्बई लिमिटेड भारत में विश्व स्तरीय बिजली आर्पूति सेवाएं दे रही है। साथ ही इसमें आगे बढ़ने की काफी सम्भावनाएं हैं। हम अडानी समूह से लंबी साझेदारी की उम्मीद करते हैं।
उल्लेखनीय है कि अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुम्बई लिमिटेड (एईएमएल) बिजली वितरण, ट्रांसमिशन की एकीकृत और अधिकृत कंपनी है। जो वर्तमान में तीन करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं दे रही है। इसके कार्यक्षेत्र में मुम्बई का लगभग 400 स्कवेयर किलोमीटर का क्षेत्र आता है।