पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए बांग्लादेशी टीम घोषित

महमूदुल्लाह को मिली कमान

ढाका । पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए महमूदुल्लाह को बांग्लादेशी क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। चयनकर्ताओं ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल की टीम में वापसी हुई है। तमीम भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 और टेस्ट श्रृंखला खेलने से चूक गए थे, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने पाकिस्तान दौरे पर न जाने का फैसला किया है। चयनकर्ताओं ने मुस्तफिजुर रहमान को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। बांग्लादेश पाकिस्तान दौरे पर तीन टी-20, एक एकदिनी और दो टेस्ट मैच खेलेगी। तीन टी-20 मैच 23,25 और 27 जनवरी को खेले जाएंगे। वहीं टेस्ट मैच की शुरूआत सात फरवरी से होगी।

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टी-20 टीम इस प्रकार है-

महमूदुल्लाह (कप्तान),तमीम इकबाल,सौम्य सरकार, नइम शेख,नजमुल हुसैन,लिटन दास,मोहम्मद मिथुन,आफिफ हुसैन,मेंहदी हसन,अमिनुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान,शफीउल इस्लाम,अल अमीन हुसैन,रुबेल हुसैन,हसन महमूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published.