पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली । चुनावी रैलियों में जहां नेता अपने फायदे के लिए बड़ी-बड़ी भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं वहीं बदमाशों ने भी उक्त रैलियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। दो दिन पूर्व ही नई दिल्ली जिले के मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो से तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपित मैनपुरी यूपी से दिल्ली आकर लूटपाट करते थे। इसी क्रम में उत्तरी जिले के मजनू का टीला पुलिस चौकी ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है। डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार आरोपित की पहचान मंगोलपुरी निवासी सन्नी (24) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार चुनावी रैलियों को देखते हुए उत्तरी जिला के सभी थानों तथा चौकियों को निर्देश दिया गया था कि वह पिकेट लगा और इलाके में गश्त कर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखें। इसी बीच मजनू का टीला पुलिस चौकी को सूचना मिली कि एक बदमाश मजनू का टीला इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर चौकी इंचार्ज संदीप यादव, एएसआई सुरेश व कांस्टेबल राकेश ने सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात आरोपित सन्नी को इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला सन्नी मंगोलपुरी इलाके का घोषित बदमाश (बीसी) है। उसके ऊपर लूटपाट व झपटमारी के करीब 11 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।