सेवानिवृत कर्नल से स्कॉर्पियो लूटने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
नोएडा। नोएडा थाना बीटा 2 पुलिस ने बीती देर रात मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया बीती 26 जनवरी को एक सेवानिवृत कर्नल अतुल प्रताप सिंह से चार अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर स्कॉर्पियो चार पहिया गाड़ी लूट ली थी। बीती देर रात सूचना मिली थी कि उन चार लुटेरे में से दो बिटा 2 थाना क्षेत्र से कहीं जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने अपने सूचना तंत्र से जानकारी जुटायी बदमाशों की तलाश शुरू की। इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखायी दिए। दोनों पुलिस को देखते ही गोली चलाने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली कहीं और दूसरा भागने में सफल रहा।