दिल्ली वालों और हिन्दुओं को ताना मारना सही नहीं : कपिल मिश्रा
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त हो गया है। जनता ने आम आदमी पार्टी (आप) को सत्ता के लायक समझते हुए दिल्ली में राज करने के लिए चुना है लेकिन लोगों के बीच आरोप-प्रत्यारोप अब भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग दिल्ली वालों को या हिन्दुओं को ताना मार रहे हैं, जो सही नहीं है।
कपिल मिश्रा ने बधुवार को ट्वीट कर लिखा, ‘कुछ लोग दिल्लीवालों को या हिंदुओ को ताना मार रहे हैं। यह गलत है। हममें कुछ कमी जरूर रह गई होगी जनता तक अपनी बात को कहने में। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो भाजपा को 42 प्रतिशत वोट मिला है, वह कम नहीं है बल्कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमारे मुद्दों और विचारों पर हमारा विश्वास और मजबूत हुआ है।