शाहीन बाग की महिलाएं रविवार को अमित शाह से करेंगी मुलाकात
नई दिल्ली । शाहीन बाग में दिसम्बर महीने से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में धरना दे रहीं महिलाएं रविवार दो बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगी। यह स्थिति तब सामने आई है जब गृहमंत्री ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में यह कहा था कि सीएए पर अगर किसी को कोई आपत्ति है, वह उनसे मिलकर बातचीत कर सकता है। इस पर महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल की तरफ से गृहमंत्री को बातचीत के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे शाह ने स्वीकार कर लिया है।
दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाएं नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के अलावा राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) का भी विरोध कर रही हैं। महिलाओं ने अब गृहमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने का फैसला किया है। हालांकि प्रदर्शनकारियों के बीच इसे लेकर मतभेद है और एक गुट बैठक करने के पक्ष में और दूसरा विरोध में है। बहरहाल, जल्द ही यह तय हो जाएगा कि कौन-कौन इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होगा।