मेरठ का वांछित अपराधी नोएडा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जरचा पुलिस ने सोमवार तड़के मुठभेड़ के बाद मेरठ में वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से अवैध हथियार बरामद किया गया है। पुलिस उपायुक्त तृतीय राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को तड़के चौना बॉर्डर पर पुलिस चैकिंग कर रही थी, उसी दौरान आयसर कैंटर यूपी 15 बीटी 2550 पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए दादरी की तरफ भागी। पुलिस ने उसका पीछा किया और नरौली चैराहा पर जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। जिसकी पहचान मूलतः ग्राम नाहली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद निवासी परवेज उर्फ भूरा उर्फ चंगुल के रूप में हुई है। वहीं उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपित के अपराधिक इतिहास के बारे में पता करने पर पता चला है कि उसके ऊपर मेरठ में 35 से अधिक लूट मामले दर्ज है वहीं मुठभेड़ में भागने में भी सफल रहा है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है जहां उसकी हालत ठीक है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.