रजिस्टर्ड एफेडेविट के साथ भरूंगा नामांकन : अविनाश सिंह शर्मा
चंडीगढ़| सोमवार को चंडीगढ़ की आवाज़ पार्टी के लोक सभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा न केवल अपना नामांकन दाखिल करवाएंगे बल्कि उसी दौरान रिटर्निंग अफसर को एक रजिस्टर्ड एफेडेविट भी देंगे| रजिस्टर्ड एफेडेविट में साफ़ लिखा हुआ है की यदि वे 30 महीनो के अंदर अपने वादों को पूरा नहीं करते हैं और जनता उनसे संतुष्ट नहीं है, तो 51% रेफरेंडम के माध्यम से जनता उन्हें वापस बुला सकती है | रेफेरेंडम का सारा खर्चा भी चंडीगढ़ की आवाज़ पार्टी ही उठाएगी |
अविनाश शर्मा शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन दाखिल करेंगे | सुबह 9 बजे रोड शो सेक्टर 45 से शुरू होते हुए सेक्टर 17 में जाकर ख़तम होगा | ट्रैफिक नियमों का कोई भी उलंघन न हो, इसको मद्देनजर रखते हुए उन्होंने अपने सभी समर्थकों को पहले ही सूचित कर दिया है |