किरण खेर ने लोगों के सामने पांच साल की अपनी उपलब्धियां रखीं
चण्डीगढ़ । शहर की सांसद किरण खेर ने रविवार को चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी। शहर में अलग अलग कार्यक्रमों में खेर ने जहां जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों के सामने पांच साल की अपनी उपलब्धियां रखीं, वहीं शाम को हुए दो अलग अलग रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। पहला रोड शो मौली जागरां में हुआ जो कि पुलिस चौकी के पास से शुरू होकर विकास नगर तक गया। यहां एरिया काउंसलर अनिल कुमार दूबे खेर के साथ थे। मौली जागरां में खेर के पहुंचते ही उनके समर्थन में जोर जोर के नारे लगे। खेर का यहां भव्य स्वागत हुऐ। लोगों ने सड़कों के किनारे खड़े होकर खेर का अभिवादन किया। इसके बाद दूसरा रोड शो बापू धाम में हुआ जहां खेर के साथ भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन भी थे। यहां भी लोगों ने खेर का जोरदार स्वागत किया। देर रात खेर ने सेक्टर-51 की कस्टम एंड एक्साइज सोसाइटी और सेक्टर-49 स्थित निरवाना सोसाइटी में जनसभाओं को संबोधित किया। खेर ने रविवार की शुरुआत हल्लोमाजरा स्थित दीप कांपलेक्स के सत्संग भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। यहां खेर का जोरदार स्वागत हुआ। खेर ने लोगों से मुलाकात की और कहा कि वह जब भी हल्लोमाजरा आई हैं उन्हें हमेशा लोगों का प्यार मिला है। उन्होंने कहा उन्हें बहुत खुशी है कि हल्लोमाजारा में उन्होंने बहुत काम करवाया है और इसलिए वह यहां के लोगों से फिर से वोट मांगने आई हैं ताकि वह दोबारा से चुनाव जीतकर उनकी सेवा कर सकें।
हल्लोमाजरा से खेर सेक्टर 48 की केंद्र विहार सोसाइटी में आईं और उन्होंने सोसाइटी के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित रामायण पाठ में भोग शिरकत की। यहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने खेर का स्वागत किया और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। खेर के साथ एरिया काउंसलर देवेश मौदगिल भी मौजूद थे। इसके बाद खेर ने सेक्टर-8 स्थित गुरद्वारा 10 वीं पातशाही में माथा टेका और सरबत के भले के लिए अरदास की। यहां खेर ने परमजीत सिंह के भोग में शिरकत की। इसके बाद खेर श्री मानव रुहानी केंद्र कैंबवाला पहुंची जहां उन्होंने बचना राम ढोली की क्रिया व रस्म पगड़ी में शिरकत की और बचना राम के परिवार वालों को सांत्वना दी।