होम क्वॉरेंटाइन व्यक्ति बाहर घूमता मिला, पुलिस ने किया मामला दर्ज
डेराबस्सी । विभाग की तरफ से होम क्वॉरेंटाइन किया व्यक्ति घर से बाहर घूमता पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुबारकपुर पुलिस ने सीता राम पुत्र बूटा निवासी किरायेदार मुबारकपुर के ख़िलाफ़ आइपीसी की धारा 188, 269, 270 और 271 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
मामले की जानकारी देते तफ़तीशी अफ़सर एएसआई राजिन्दर कुमार ने बताया कि कर्फ़्यू मे वह स्पैशल ड्यूटी दौरान मुबारकपुर से गाँव ककराली की ओर जा रहे थे। जब मुबारकपुर वह बाला जी पेट्रोल पंप नज़दीक पहुँचे तो उक्त व्यक्ति पैदल आ रहा था। इससे कर्फ़्यू दौरान बाहर घूमने का कारण पूछा तो वह कोई तसल्ली बख्श जवाब नहीं दे सका और अपने घर भाग गया। पुलिस टीम उसका पीछा करते हुए जब उसके घर पहुँची तो उक्त व्यक्ति के गेट पर होम क्वॉरेंटाइन रहने का पोस्टर लगा हुआ था। जिस पर करोना वायरस मरीज़ के संपर्क में आने पर इन्हें बाहर न निकलने के आदेश लिखे हुए थे। पुलिस ने डीसी के हुक्मों के उल्लंघन के आरोप के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। आरोपी को होम क्वॉरेंटाइन की मियाद पूरी होने के बाद में गिरफ़्तार किया जायेगा।