समाज में किसी भी व्यक्ति के लिए परिवार से बढ़ कर कुछ नहीं : संजय टंडन
चण्डीगढ़। समाज में किसी भी व्यक्ति के लिए परिवार से बढ़ कर कुछ नहीं होता है। परिवार से अलग होकर कोई संतुष्ट नहीं हुआ अंत में उसे घर वापिसी के साथ उसका आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त होता है। यह बात भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने वार्ड नं. 19 के पार्षद दलीप शर्मा की भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर पार्टी कार्यालय कमलम में हुए कार्यक्रम के दौरान कहे। इस अवसर पर भाजपा चण्डीगढ़ की प्रत्याशी किरण खेर ने भी दलीप शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष व चुनाव संचालन समिति के संयोजक रामवीर भट्टी व भीमसेन अग्रवाल, महासचिव प्रेम कौशिक, पूर्व सांसद कमला शर्मा, जिला अध्यक्ष शक्ति प्रकाश देवशाली, धर्मपाल गुप्ता, संचालन समिति के सह-संयोजक सतिन्द्र सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए मीडिया इंचार्ज के रविन्द्र पठानिया ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन और प्रत्याशी किरण खेर ने अपने कर कमलों द्वारा दलीप शर्मा और सरिता शर्मा के गले में पार्टी का पटका डालकर पार्टी में स्वागत यिा और उसके उपरांत अन्य सभी कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष शक्ति प्रकाश देवशाली ने पटका डालकर पार्टी में शामिल किया।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि परिवार के मुख्य के नाते वे उनका अभिनंदन करते हैं। उन्होनें कहा कि दलीप शर्मा के पार्टी में शामिल होने से अब नगर निगम में भी भाजपा की संख्या 20 हो गई है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। परिवार से बिछड़ कर आज तक किसी का फायदा नहीं हुआ। घर के भीतर रहकर ही आपसी प्रेम भाव बढ़ता है। इस अवसर पर पार्टी की प्रत्याशी किरण खेर ने कहा कि दलीप शर्मा की वापसी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके भाजपा परिवार में शामिल होने से पार्टी को ओर मजबूती मिली है। समय समय पर दलीप शर्मा का किरण खेर का साथ प्राप्त होता रहा है और आगे भी प्राप्त होता रहेगा ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं और इस बार के लोकसभा चुनाव में कमल के फूल को वोट डालकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुन: देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना कदम बढ़ायेंगे। प्रत्याशी सांसद किरण खेर ने भी सभी लोगों का पार्टी में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया।