डेराबस्सी फ्लाइओवर पर हादसे में बाल बची लड़की चालक, कार क्षतिग्रस्त

डेराबस्सी । अंबाला चंडीगढ़ हाइवे पर डेराबस्सी फ्लाइओवर पर शनिवार दोपहर एक कार हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार मोहाली की एक लड़की चला रही थी जिसे हादसे में मामूली चोट आई है। तेजरफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराकर रुक गई। लड़की को इंडस अस्पताल पहुंचाया गया है जबकि पुलिस मामले की प ड़ताल कर रही है। जानकारी कार में लड़की अकेली थी जो दिल्ली से मोहाली लौट रही थी। हादसे के बाद कार के दो टायर फट गए जबकि इंजन का हिस्सा चकनाचूर हो गया। बता दें कि डेराबस्सी रेलवे ओवरब्रिज की रिपेयर के चलते ओवरब्रिज समेत डेराबस्सी फ्लाइओवर पर कुछ दिनों से एकतरफा डबल लेन में ही दोनों ओर का ट्रैफिक चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.