केनरा बैंक की एटीएम मशीन बीती रात चोरों ने तोड़ने की कोशिश की। मशीन की तोड़फोड़ जरूर हुई परंतु चोर कैश चुराने में नाकाम
डेराबस्सी । डेराबस्सी के वार्ड नंबर 16 कि अकाली मार्केट में लगी केनरा बैंक की एटीएम मशीन बीती रात चोरों ने तोड़ने की कोशिश की।( हालांकि मशीन की तोड़फोड़ जरूर हुई परंतु चोर कैश चुराने में नाकाम रहे। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक चोरों ने एटीएम से छेड़छाड़ करने की बजाय सबसे पहले वहां लगे अलार्म की तार काटी ताकि किसी प्रकार का शोर न मचे। इसके बाद उन्होंने एटीएम से नकदी चुराने के लिए मशीन को तोड़ने के लिए साथ लाए औजारों से पूरी जोर आजमाइश की। मशीन को तोड़ने के लिए लोहे की रॉड से भी चोट मारी गई परंतु सफलता नहीं मिली। आखिर में चोर मशीन को छोड़ मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मशीन तोड़ने के आरोप में अज्ञात चोरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जिक्रयोग्य है कि शहर में कर्फ्यू लगे होने के बावजूद चोरों की यह घटना पुलिस प्रशासन के प्रबंधों पर सवालिया निशान लगाती है। मशीन तोड़ने के लिए चोरों ने काफी समय लिया और परंतु शहर में होने के बावजूद किसी को इसकी भनक तक ना लगी। पुलिस अब आसपास दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर मामले की जांच कर रही है।