एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया द्वारा किया गया हंदवाड़ा शहीदों की स्मृति में हवन यज्ञ

लालडू – एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के आह्वान पर रविवार को साधापुर में हंदवाडा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा,मेजर अनुज सूद,नायक राजेश कुमार,लांस नायक दिनेश कुमार व सब इंस्पेक्टर शकील काजी समेत सीआरपीएफ के कांस्टेबल संतोष मिश्रा,कांस्टेबल अश्वनी यादव व कांस्टेबल चंद्रशेखर की स्मृति में शांति हवन यज्ञ कर फ्रंट के पंजाब प्रधान लखविन्द्र सिंह साधापुर,कुलवंत सिंह मानकपुर,राजिन्द्रपाल बिट्टू समेत अन्य फ्रंट सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई l हवन यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हुई । हवन के बाद अग्नि के समक्ष फ्रंट सदस्यों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की शपथ भी ली व भगवान से प्रार्थना कि देश कोरोना व आतंकवाद मुक्त हो । इसी कड़ी में आज एटीएफआई के कई राज्यों के प्रदेशाध्यक्षों व पदधिकरियों ने हवन यज्ञ कर शहीदों को याद किया ।
एटीएफआई के पंजाब प्रधान लखविन्द्र सिंह साधापुर ने कहा कि शहीदों की शहादत के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठन है व अब पाकिस्तान से भारतीय जवानों के खून के हर कतरे का हिसाब सरकार को लेना होगा। उन्होंने कहा कि इस हवन यज्ञ का मकसद शहीदों के प्रति संवेदना जताने के अलावा उनके परिजनों को दुख की घड़ी में हिम्मत बंधाना है। अगर मोदी सरकार शहीदों के परिजनों बदला लेगी तो देश का बच्चा-बच्चा उनके साथ निश्चित रूप से खड़ा होगा । 

Leave a Reply

Your email address will not be published.