चंडीगढ़ पुलिस को मिली डाक्यूमेंट चैकर मशीन

चंड़ीगढ़ : एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस, चंडीगढ़ ने पुलिस प्रशासन को सेफ डिस्टेन्स डॉक्यूमेंट चैकर की मशीनें प्रदान की । कोरोना महामारी में सेफ डिस्टेन्स से काम करने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद के लिए अब बड़े कॉरपोरेट ने भी हाथ बढ़ाये हैं । आज SBI लाइफ इंश्योरेंस की तरफ से चंडीगढ़ पुलिस को सेफ डिस्टेंस डॉक्युमेंट चैकर की मशीनें दी गयी जिससे पुलिस प्रशासन के लोग नाकों पर उचित दूरी पर रह कर डाक्यूमेंट्स चेकिंग कर सकेंगे ।

एस बी आई लाइफ के रीजनल डायरेक्टर श्री गुरमीत सिंह भाटिया ने कहा कि कोविड 19 की महामारी में पुलिस प्रशाशन का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है । लोगों को बचाने के लिए ये कोरोना वारियर्स जान पर खेल रहे हैं । इन के जज्बे को एस बी आई लाइफ सलाम करता है व आगे भी की भी प्रकार की मदद के लिए हम सदैव ही तत्पर रहेंगे । इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की तरफ से DGP संजय बेनीवाल व DIG शशांक आनंद ने एस बी आई लाइफ के रीजनल डायरेक्टर चंडीगढ़ श्री गुरमीत सिंह भाटिया का धन्यवाद किया एस बी आई लाइफ के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि इन मशीनों से पुलिस प्रशासन को काफी  मदद मिलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.