युवा वर्ग देश के विकास के लिए एक मजबूत स्तम्भ: पवन कुमार बंसल
चंडीगढ़ । लोकसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने नेशनल स्टूडेंटस युनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) द्वारा सेक्टर 27 में आयोजित एक युवा जनसभा में संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग देश के विकास के लिए एक मजबूत स्तम्भ की भांति है जो कि सक्रिय, एक सकारात्मक सोच रखने वाले,सही निर्णय लेने वाले होते है, ऐसे युवा देश के विकास में सहायक व कारगार सिद्ध होते हैं।
इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त की। इस दौरान उनके साथ मनीष बंसल, चंडीगढ़ टैरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा, गुरबख्क्ष रावत, सुभाष चावला, देविन्द्र सिंह बबला, विशाल चौधरी, कुमार ग्रेवाल, एचएस लक्की व अन्य कांग्रेसी नेता व एनएसयूआई युवा नेताओं में मनु मदान, एनएसयूआई, चंडीगढ़ स्टेट प्रेसिडेंट गुरजोत संद्धू, नेशनल सेक्रैटरी इंचार्ज विशाल चौधरी, एनएसयूआई पंजाब यूनिवर्सिटी, प्रेसिडेंट सचिन गलव, प्रदीप गुज्जर, महासचिव प्रवेश शर्मा, स्टेट चेयरमैन दिलप्रीत अंतील, राजत चीमा, रोबी सिद्धू, पीयू इवनिंग कैम्पस के प्रेसिडेंट अर्शदीव सिंह, एसडी कॉलेज के प्रेसिडेंट मानव भुल्ली, धनवंतरी कॉलेज के प्रेसिडेंट अमन त्यागी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर युवाओं ने पवन कुमार बंसल व नीरज कुंदन का स्वागत किया और पवन कुमार बंसल को लोकसभा चुनाव में विजय का सहरा पहनाने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर युवाओं का मनोबल बढ़ाने व पवन कुमार बंसल द्वारा उनके कार्यकाल में किये गये विभिन्न विकासशील कार्यो पर आधारित मोटिवेशनल रैप सांग प्रगृति का चेहरा लगता है ऐसा, पवन कुमार बंसल के जैसा.. ..का भी अनावरण किया गया जिसपर सभी युवाओं ने इसकी प्रशंसा की और इसे गुनगुनाया भी। पवन कुमार बंसल ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर कटाक्ष वार करते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं से रोजगार के अवसर छीन लिए हैं जिसकारण युवाओं को निरंतर बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस के कार्यकाल में युवाओं को रोजगार के सुअसर प्रदान किये गये लेकिन भाजपा ने पढ़े लिखे युवाओं को पकौड़े तलने पर मजबूर कर दिया है। उपर से नोटबंदी की मार से युवाओं के करियर पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में युवाओं के शिक्षा व मौलिक स्तर को बढ़ाया था जबकि भाजपा के आते ही युवाओं को सिर्फ निराशा का ही सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं के लिए बहुत कुछ सोच रखा है और सत्ता में आकर वे इस पर काम भी करने लग जायेगी।