गुरिंदर सिंह ढोट की नशे की समस्या पर बनी किताब हुई रिलीज
डेराबस्सी : सहायक ज़िला अटार्नी गुरिंदर सिंह ढोट द्वारा नशीली दवाएं और नशीले पदार्थ की समस्या को देखते हुए लिखी गई किताब कानून 1985 लिखी गई है। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए गुरिन्दर सिंह ढोट ने बताया कि उन की तरफ से लिखी किताब को आज एक समागम दौरान लोगों को समर्पण की गई ।उन्होंने बताया कि किताब को रिलीज करते समय डायरैक्टर प्रासीक्युशन और लिटीगेशन पंजाब विजय सिंगला द्वारा इस किताब की रिलीज करने की रश्म अदा की गई । और चंडीगढ़ में भी गुरदीप सिंह और सतनाम सिंह कलेर द्वारा किताब रिलीज करने उपरांत गुरिंदर सिंह को मुबारकबाद दी और उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वह लगातार किताबे लिखते रहें इस मौके ज़िला अटार्नी एसएसए नगर संजीव बत्रा ने भी लेखक गुरिंदर सिंह ढोट के इस उपरालो की प्रसंसा करते हुए उनको को शुभकामनाएं दी।