पेट्रोल पिच पर केंद्र सरकार के साथ मिलकर शतक बनाने के लिए तैयार कैप्टन: कुलजीत सिंह रंधावा
डेराबस्सी : कोरोना महामारी के हालातों से जूझ रहे लोग तेल की बढ़ती कीमतों की मार झेल रहे हैं। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार जनहित के बजाय केंद्र सरकार के नक्शेकदम पर चलती नज़र आ रही है। जहां तेल की बढ़ती कीमतें आसमान छू रही हैं, वहीं रसोई गैस की बढ़ती कीमत ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। राज्य सरकार की घटिया कारगुज़ारी के कारण, पंजाब का किसान व जवान दिल्ली की सीमाओं पर अपने अधिकारों के लिए लड़ रहा है। जबकि कैप्टन साहब केंद्र सरकार के साथ तेल और गैस का 20_20 का मैच खेल रहे हैं। डेरा बस्सी निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि कैप्टन साहब मोदी सरकार की टीम के साथ पेट्रोल पिच पर शतक लगाने के लिए उत्सुक नज़र आ रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार को लताड़ते हुए कहा कि राज्य सरकार पंजाब की अवाम के लिए फौरन अपनी रणनीति में बदलाव करे तथा अपनी और से टैक्स को कम करके मंहगाई पर लगाम लगाए। उन्हें तेल और गैस पर्ची पर वस्तु की वास्तविक कीमत, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स, GST, और डीलर को मिलने वाले लाभ को भी लिखना चाहिए।जिससे लोगों को पेट्रोल, डीजल तथा गैस की कीमतों के बारे में सटीक जानकारी मिलती रही।अगर ऐसा नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी डेरा बस्सी केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के खिलाफ धरना विरोध प्रदर्शन करेगी।