आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य पर ऑनलाईन कवि सम्मेलन का आयोजन
धर्मशाला । संस्कृत भाषा के उत्थान व विकास के उद्देश्य से जिला भाषा एवं संस्कृति विभागकांगड़ा के सौजन्य से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य परऑनलाईन कवि सम्मेलन का आयोजन दिनांक 24 अगस्त 2021 करवाया गया ।जिसमें संस्कृत महाविद्यालय चामुण्डा व केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं/ विद्वानोंद्वारा भाग लिया। संस्कृत विद्वानों के द्वारा संस्कृत भाषा का महत्व तथा इसकीउपयोगिता विषय पर अपने विचार व संस्कृत में कविता पाठ किया गया । समारोह केसमापन अवसर पर जिला भाषा अधिकारी कांगड़ा सुरेश राणा ने कार्यक्रम मेंऑनलाईन जुड़े सभी कवियों/विद्वानों का धन्यवाद किया।