विज्ञान उत्सव – पंजाब के दौरान राज्य द्वारा विज्ञान प्रौद्यौगिकी और इनोवेशन ईकोसिस्टम का प्रदर्शन

चंडीगढ़:  विज्ञान उत्सव- पंजाब, जिसको पंजाब राज्य विज्ञान और प्रौद्यौगिकी कौंसिल (पी.ऐस.सी.ऐस.टी) के द्वारा कराया जा रहा है, राज्य के शौधकर्ताओं, विद्यार्थियों, टीचिंग फेकल्टी और उद्योगों को पंजाब के विज्ञान, प्रौद्यौगिकी और इनोवेशन (ऐस.टी.आई.) ईकोसिस्टम के ख़ास पहलूयों के बारे गहराई में सीखने का मौका प्रदान करेगा। यह जानकारी साल भर चलने वाले इस विलक्षण प्रोग्राम का उद्घाटन करते हुये विज्ञान प्रौद्यौगिकी और वातावरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री दिलीप कुमार ने दी।
इस मौके पर श्री कुमार ने जी.आई.जैड. और स्टार्ट-अप पंजाब के सहयोग से कौंसिल के द्वारा तैयार की ’इनोवेशन एंड इनक्युबेशन ईकोसिस्टम आफ पंजाब’ के बारे रिपोर्ट भी जारी की। पी.ऐस.सी.ऐस.टी. के कार्यकारी निदेशक डा. जतिन्दर कौर अरोड़ा ने बताया कि विज्ञान और प्रौद्यौगिकी विभाग, भारत सरकार ने विज्ञान, प्रौद्यौगिकी और इनोवेशन ईकोसिस्टम की मैपिंग और विस्तार के लिए एक माडल फ्रेमवर्क विकसित करने के लिए पंजाब का चयन किया है जिसको देश के दूसरे राज्यों के द्वारा अपनाया जायेगा। यह फ्रेमवर्क राज्यों को डाटा आधारित योजनाबंदी के लिए संस्थागत विधि स्थापित करने में सहायता करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.