पंचकूला नागरिक अस्पताल में नहीं है डेंगू किट

चंडीगढ़:सरकारी अस्पताल,सेक्टर 6 पंचकूला में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंद्रमोहन (पूर्व उपमुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार) के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओं के साथ औचक निरीक्षण किया जहां भाजपा सरकार के नकारापन के चलते पूरे हरियाणा में जिला पंचकूला से सबसे ज्यादा डेंगू मामले देखने को मिले ।एक बेड पर दो दो-तीन तीन पेशंट दिखे,फ्री में एसडीपी प्रोसीजर उपलब्ध होने के बावजूद लोग हजारो खर्च करने को मजबूर हो चुके हैं ।भाजपा सरकार के ढुलमुल रवैए के कारण जिला पंचकूला के 750 से ज्यादा लोग विभिन्न अस्पतालों में डेंगू के उपचार के लिए परेशान हो रहे है,समय रहते एतिहाद बरते होते,डोर टू डोर फॉगिंग की होती तो यह हालत देखने को न मिलते।

पंचकूला नागरिक अस्पताल में डेंगू किट को लेकर हो रही  गडबडी को देख कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की बू आने लगी है |सरकार ने हरियाणा वासियों के लिए डेंगू होने पर सैक्टर 6 नागरिक अस्पताल में 8500 रुपए वाली किट मुफ्त में देने की घोषणा की थी लेकिन मौके पर सैक्टर 6 पंचकूला के नागरिक अस्पताल में प्लेटेलेटस डोनेट करने आये रक्तदाता ने बताया कि मात्र 30 मिनट में उनके सामने ही तीन डेंगू मरीजों के परिजनों को 8500 रुपए की किट मुफ्त ना देकर उन्हे चंडीगढ़ सैक्टर 11 के कुमार मैडिकोज़ से खरीद कर लाने को कहा जा रहा है,यही नही एक मरीज के परिजन ने कहा कि उससे बीते कल बृहस्पतिवार को भी किट मंगवाई गई और अस्पताल स्टाफ के कहने पर आज शुक्रवार फिर 8500 रुपये की  किट लेकर आया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.